मेरठ में निकाह के तुरंत बाद तीन तलाक, दूल्हे की हरकत से मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में निकाह के बाद दूल्हे की एक हरकत पर बवाल हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दूल्हा ने नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने बरातियों को जमकर पिटाई लगा दी. कई बारती मौके से भाग खड़े हुए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दूल्हा और उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया. लेकिन, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
मामल मेरठ के गांव रोहटा का है. यहां दूल्हे ने दहेज में कार और लाखों रुपये के अन्य सामान की डिमांड कर दी. नहीं देने पर उसने निकाह तोड़ने की धमकी दी. जब बात बिगड़ी तो दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. उसके बाद गुस्साए दुल्हन के पक्ष ने बरातियों को पीट दिया. दुल्हन के पिता का कहना है कि उसने सगाई में 10 लाख और शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए हैं.
दूल्हे ने की कार की डिमांड
पुलिस के मुताबिक, रोहटा के फार्म हाउस में रसूलपुर गांव निवासी अखलाक की बेटी की बरात गाजियाबाद के इस्लाम नगर से आई थी. बारात आने पर दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत सत्कार किया. नाश्ता-खाने के बाद निकाह की रस्म शुरू की गई. इस बीच दूल्हे ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. इसके अलावा उसके जीजा के लिए सोने की चेन और बुलेट, भाई के लिए बाइक, सोने की चेन और अंगूठी की भी मांग की.
दूल्हे ने दिया दुल्हन को तीन तलाक
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उसने यह सब सामान न देने पर शादी तोड़ने की धमकी दी. इस बीच विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया.पीड़ित अखलाक का आरोप है कि जब इसके लिए मना किया तो दूल्हे ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस का कहना है कि दहेज के चलते दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.