जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गर्मी के दौरान पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए अजमेर में जलदाय विभाग के अधिकारियों को 1400 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय के शुभारंभ अवसर पर पाबंद किया। यह जलशय 103 लाख रुपए से अधिक की राशि से बनेगा। इससे स्थानीय निवासियों को 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी तथा अमृत मिशन के अंतर्गत अजमेर शहर की जलप्रदाय योजना के संवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हाथ में लिए गए थे। इसके अंतर्गत मिलिट्री स्कूल परिसर में 1400 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलशय का शुभारंभ किया गया। यहां भूमि पूजन कर निर्माण कार्य आरंभ करवाया।इस पर 103 लाख से अधिक की राशि व्यय होगी। इस जलाशय को भरने वाली राइजिंग मुख्य पाइपलाइन 500 मिलीमीटर डीआई के7 पाइपलाइन की रहेगी। इस जलाशय से आसपास के क्षेत्र को लाभ मिलेगा। तारामणि टैंक से शास्त्री नगर, प्रताप नगर एवं लोहाखान क्षेत्र में, घूघरा घाटी टैंक से जयपुर रोड, भोपों का बाड़ा एवं मीरशाली क्षेत्र में तथा डायरेक्ट सप्लाय और कलेक्ट्रेट टैंक से आरपीएससी और अनुपम नगर क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहेगा । यह कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे बस स्टैंड पंप हाउस पर वर्तमान में जल भराव क्षमता 6 लाख लीटर से बढ़कर 20 लाख लीटर हो जाएगी। इससे पंप हाउस से उदगमित जलापूर्तियां 48 घंटे के अंतराल से सुनिश्चित की जा सकेगी। इसी प्रकार सड़क निर्माण कार्यों का भी शुभारंभ किया गया।