Kane Williamson: IPL25 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश की प्रतिष्ठित लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. जिन स्टार खिलाड़ियों को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. उनमें से कई खिलाड़ी कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज से समां बांध रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन का है. बीती नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. ऐसे में वह अब कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. एक वीडियो में उन्हें हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट के पहलुओं पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा भी किया. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं केन मामा हूं. नाम तो सुना ही होगा.'

IPL में शिरकत कर चुके हैं विलियमसन 
IPL25 में जरुर केन विलियमसन मैदान से बाहर नजर आ रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन तक वह मैदान के अंदर थे और जमकर अपना जलवा बिखेर रहे थे. देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल 79 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 77 पारियों में 35.47 की औसत से 2128 रन निकले हैं. विलियमसन के नाम IPLमें 18 अर्धशतक दर्ज है. 

विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 
वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 105 टेस्ट, 173 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 186 पारियों में 54.89 की औसत से 9276, वनडे की 165 पारियों में 48.89 की औसत से 7236 और T20 की 90 पारियों में 33.01 की औसत से 2575 रन निकले हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 40.23 की औसत से 30, वनडे की 65 पारियों में 35.41 की औसत से 37 और T20 की 12 पारियों में 27.33 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं.