राजस्थान में गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने दी नई चेतावनी
राजस्थान में गर्मी बहुत तेज हो गई है। यहां का तापमान लगभग 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अप्रैल के अंत में तो पारा 47 डिग्री तक भी पहुंचा था। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। दिन के साथ-साथ रातें भी बहुत गर्म हो रही हैं। कई जिलों में रात का तापमान भी 30 डिग्री से ऊपर चला गया है। सबसे ज्यादा रात का तापमान फलौदी में 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा पांच और शहरों में भी रात का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा।
पिछले 24 घंटों में गंगानगर राजस्थान का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में जोधपुर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में धूल भरी हवाएं चलेंगी और तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। इन इलाकों में तापमान 45 से 46 डिग्री के करीब रह सकता है। इस दौरान हीट वेव का असर भी रहेगा। राज्य के उत्तरी हिस्सों में 19 और 20 मई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बीकानेर और गंगानगर में हीट वेव की चेतावनी भी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 41.9, भीलवाड़ा में 42.5, अलवर में 43.6, जयपुर में 43, पिलानी में 44.5, कोटा में 43.8, बाड़मेर में 44.4, जैसलमेर में 44.6, जोधपुर में 42.4, फलौदी में 44.6, चूरू में 45.6, तथा बीकानेर में 45.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।