कोटा में आरपीएफ शामगढ़ ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने सिविल पुलिस के साथ गश्त के दौरान भवानीमंडी स्टेशन से 38 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 6 लाख रूपए बताई गई है। डोडा-चूरा तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार भवानीमंडी थाना निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा और आरपीएफ जवान अरुण कौशिक और राजकुमार शर्मा स्टेशन परिसर व रेलवे यार्ड में संयुक्त गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को 2 संदिग्ध युवक नजर आए। पूछताछ में दोनों युवक घबरा गए। उनके पास 4 बैग मिले। तलाशी में बैग में 38 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कमल सिंह (23) और राजेंद्र सिंह (21) निवासी मालवा (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया। साथ ही डोडा-चूरा को जप्त किया। तस्करी के आरोप में एक अन्य युवक तारा सिंह निवासी मालवा (एमपी) को फरार घोषित किया।