जयपुर । संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम ने संभागीय आयुक्तालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम ने अधिकारियों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जयपुर संभाग में पेयजल व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने, डार्क जोन का चिन्हीकरण करने एवं समर कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये ताकि आगामी ग्रीष्म काल में आमजन को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
 जल आपूर्ति के दौरान टीमें गठित कर अवैध नल कनेक्शन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता देकर जारी करवाने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके। संभागीय आयुक्त ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों से संभाग में विद्युत आपूर्ति एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति पर चर्चा की। विद्युत विभाग के अधिकारियों को संभाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर योजना का लाभ आमजन तक पहुँचाया जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौसमी बिमारियों से जुडी व्यवस्थाओं की समीक्षा करे।