बीजेपी के इन विधायकों की लगी क्लास, पार्टी ने इस नेता को दिखाया दरवाजा

भोपाल: मध्य प्रदेश में अपनी ही सरकार को घेरने वाले विधायकों को क्लास लगनी शुरू हो गई है. बीजेपी ने पार्टी की छवि खराब करने वाले नेताओं को शनिवार पार्टी मुख्यालय में तलब किया था. मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल और शिवपुरी से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को बुलाया गया. इनके अलावा देवास और सागर की मेयर को भी बुलाया गया. सागर की मेयर संगीता तिवारी को पार्टी ने नोटिस दे दिया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि "आज दोनों विधायक और मेयर को बुलाया गया था. उनसे बातचीत हुई. अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
बीजेपी संगठन का एक्शन मोड
अपने बयानों से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे विधायकों को पार्टी संगठन ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में तलब किया. इनमें विधायक प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी को बुलाया गया. प्रीतम लोधी पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे. पार्टी ऑफिस पहुंचे प्रदीप पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैं पार्टी कार्यालय में आया था. मैं सहज क्षेत्र की चर्चा के संबंध में आया था." उन्होंने कहा कि "मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है." ये पूछे जाने पर कि आपको पहले भी बुलाया गया था. इस पर उन्होंने कहा कि "मैं तो हमेशा पार्टी मुख्यालय आता हूं."
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "भारतीय जनता पार्टी कार्य पद्धति का ऑर्गेनाइजेशन है. जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी हो समय-समय पर कोई जब ऐसी बात होती है तो हम उनसे बातचीत करते हैं. आज दोनों विधायक और दोनों मेयर को बुलाया था, उनसे बातचीत हुई. प्रदीप पटेल हमारे विधायक हैं और वरिष्ठ नेता हैं. प्रीतम लोधी बाहर थे, जिसके कारण नहीं आ पाए. उनसे शाम को बात होगी. देवास की महापौर से भी बातचीत हुई सागर की हमारी मेयर को भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस दिया." वीडी शर्मा ने कहा कि "पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी चाहे कोई भी हो."
मीटिंग के तुरंत बाद सतना पूर्व जिलाध्यक्ष निष्कासित
इस बैठक में जहां विधायक और 2 मेयर को समझाईश दी गई. वहीं बीजेपी सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष पर अश्लील चैट, महिला की ओर से छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए थे.
विधायकों के स्टंट जिससे पार्टी की छवि खराब हुई
मऊगंज से विधायक प्रदीप पटेल की राजनीति का अंदाज अलग है. वे 2 दिन पहले ही अपनी गिरफ्तारी कराने के लिए अपने इलाके के थाने में पहुंच गए थे. उन्होंने खुद एक आवेदन दिया, जिसमें ये लिखा गया कि थाना प्रभारी उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे. इसलिए मैं अपनी गिरफ्तारी देने खुद ही पहुंच गया हूं. मुझे अपराध के साथ कौन सी धाराएं मुझ पर लगी हैं इसकी जानकारी दी जाए.
दिल्ली तक पदयात्रा की धमकी दी
शिवपुरी से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि "30 वर्ष से पिछोर को जिला बनाए जाने की मांग अटकी हुई है. अब बीजेपी सत्ता में है तब ये मांग पूरी होनी चाहिए." उन्होंने यहां तक कहा कि "जरूरत पड़ी तो वे पिछोर को जिला बनाने की मांग के लिए दिल्ली तक पदयात्रा तक लेंगे."