सहारनपुर जिले के देवबंद में प्रिंस नाम के मासूम की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए मासूम प्रिंस की हत्या के आरोपी उसके ही पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रिंस को मोबाइल में पबजी गेम खेलने के बहाने बुलाया और उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश की. प्रिंस ने जब उसका विरोध किया तो उसने ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. देवबंद के भायला गांव निवासी कुंवरपाल के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस का बीते बुधवार को गांव के ही खेतों में शव पाया गया था. शव पर चोट के गहरे निशान थे. प्रिंस की हत्या की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया था तो वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद देवबंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और वहां से कुछ सबूत इकट्ठा किए.

एसपी देहात सागर जैन ने की जांच-पड़ताल

जानकारी मिलने के बाद सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन मौका मुआयजना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक प्रिंस के परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया था, लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने गांव में लगे CCTV कैमरे को भी खंगालना शुरू किया. CCTV कैमरे में गांव के ही अंकित नाम के युवक की कुछ संदिग्ध हरकतें कमरे में कैद हुईं.

पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा

देवबंद पुलिस ने तुरंत ही अंकित को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ में जो कुछ अंकित ने बताया, उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. अंकित ने पुलिस को बताया कि वह आम के बाग में बैठकर मोबाइल के अंदर गेम खेल रहा था, तभी प्रिंस उसके पास आया. प्रिंस को देखकर आरोपी अंकित ने उसे पबजी गेम खिलाने के बहाने गन्ने के खेत में बुलाया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया.

ईंट से कुचलकर हत्या की

अंकित की हरकत के बाद प्रिंस जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने अंकित से कहा कि वह यह बात अपने मम्मी-पापा से घर जाकर बताएगा. प्रिंस की बात सुनकर अंकित डर गया और उसने वहीं से एक ईंट उठाकर प्रिंस के सिर पर कई बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रिंस के शव को छोड़कर अंकित गांव पहुंचा और अपने घर में रखे एक फावड़े को उठाकर लाया. फावड़े से अंकित ने मिट्टी खोदी और प्रिंस के शव के ऊपर डाल दी, ताकि किसी को उसका शव दिखाई न दे.

पुलिस ने आरोपी अंकित को भेजा जेल

जिन ईंटों से अंकित ने प्रिंस की हत्या की थी, उन ईंटों को भी अंकित ने दूसरे गेहूं के खेत में आम के पेड़ के पास छिपा दिया और फावड़े को अपने घर ले गया. अंकित जिस वक्त खेत से निकलकर फावड़ा लेने के लिए अपने घर जा रहा था, तभी उसकी गतिविधियां CCTV कैमरे में कैद हो गईं. फिलहाल पुलिस ने अंकित पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.