कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एसएससी की तैयारी कर रहा था। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके भाई ने भी उसके साथ मारपीट की थी। मामला शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के खेरली फाटक नंदा जी की बाड़ी का है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मृतक युवक के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है।

मृतक युवक के मामा जयप्रकाश ने बताया कि युवक जितेंद्र प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ एसएससी की तैयारी भी कर रहा था। उसका करीब पांच साल से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल से लड़की जितेंद्र से पैसे मांग रही थी। लड़की के भाई ने जितेंद्र को दुकान के अंदर बंद कर दिया और मारपीट भी की। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने जितेंद्र को मुक्त कराया और अस्पताल में उसका उपचार भी कराया। 

बाद में जितेंद्र अपने निर्माणाधीन मकान में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह भी पता चला है कि जितेंद्र की मौत की खबर मिलने के बाद लड़की के परिवार ने मोबाइल और उपहार वापस कर दिए हैं। परिवार का कहना है कि जितेंद्र काफी समय से तनाव में था। मृतक युवक के परिवार ने मांग की है कि लड़की के परिवार और उसके भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिनकी वजह से जितेंद्र ने आत्महत्या की।