प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक हुई. दोनों नेताओं ने इस दौरान व्यापार संबंधों, अवैध प्रवासियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया. पीएम मोदी ने ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर बधाई दी. दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई विषयों पर प्रेस के सवालों के जवाब दिए, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के लोगों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है. हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताया. उन्होंने कहा कि भारत तेल और गैस खरीदेगा.

ट्रंप को याद आया हाउडी मोदी, अहमदाबाद यात्रा का किया जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान 2019 में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम और अपनी अहमदाबाद यात्रा को याद किया. ट्रंप ने इस यात्रा को खास बताते हुए कहा कि भारत में उन्हें जबरदस्त स्वागत मिला था. उन्होंने मोदी संग पुराने अनुभवों को साझा करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की.

शानदार व्यापार समझौते होने वाले हैं- ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि अब अद्भुत व्यापार सौदे होने वाले हैं. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत को तेल और गैस निर्यात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी हुई. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया. उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की याद दिलाई.

हम शांति की सभी पहलों का समर्थन करते हैं- पीएम मोदी
रूस यूक्रेन युद्ध के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भारत तटस्थ नहीं है. भारत शांति के पक्ष में है. यह युद्ध का युग नहीं है. समाधान युद्ध के मैदान में नहीं खोजा जा सकता. हम सभी शांति की सभी पहलों का समर्थन करते हैं. हम ट्रंप की युद्ध खत्म करने की पहल का समर्थन करते हैं.

हम किसी को भी हरा सकते-ट्रंप
टैरिफ को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया कि अगर आप भारत के प्रति कठोर होंगे तो चीन को कैसे हरा पाएंगे? ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी हरा सकते हैं लेकिन हम किसी को हराने के बारे में नहीं सोचते, हम अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया.