पंचायत चुनाव के लिए लाए जा रहे अवैध शराब के जखीरे का पर्दाफाश, 466 पेटी शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव के दौरान शराब खपाने की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डांडेसरा गांव में धान के खेतों के बीच छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने देर रात करीब 3 बजे छापेमारी कर 361 पेटी शराब जब्त की और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी धनराज निषाद और विजय निषाद का संबंध डांडेसरा और नगपुरा से है। इसके अलावा, पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में भी एक माजदा वाहन से 80 पेटी शराब बरामद की, जिसे कृषि उपज मंडी से लोड किया गया था। वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। नगपुरा से वासुदेव चन्द्राकर के पास से 25 पेटी गोवा शराब भी जब्त की गई, और भिलाई-3 के निवासी महेंद्र चन्द्राकर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। शराब की बोतलों पर कोई पैकेजिंग जानकारी नहीं थी, लेकिन 80 पेटी में मध्यप्रदेश और 361 पेटी रॉयल ब्लू शराब पर गोवा का पता लिखा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से मंगाई गई थी और इसके सप्लायर कौन थे। पुलिस की सख्त निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप यह बड़ी खेप जब्त की जा सकी। पिछले पांच दिनों में जिले में करीब एक हजार पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, मुख्य आरोपी पंकज निषाद और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।