साजिश का खुलासा: बेटे ने नौकर को दिए पैसे, पिता की हत्या कर नाले में फेंका शव
कहते हैं कि जर, जोरू, जमीन… तीनों ऐसी चीजें हैं, जिसके लिए लोग कुछ भी कर जाते हैं. कई बार लोग इनके लिए किसी की जान के दुश्मन बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से भी सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करा दी. उसने नौकर और उसके बेटे को अपने ही पिता को जान से मारने के पैसे दिए. इसके बाद पिता के शव को नाले में फिंकवा दिया.
ये मामला दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया है, जहां रमेश भारद्वाज अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी दो बेटियां और एक बेटा लव था. सभी बच्चों की शादी हो चुकी थी. लव ने लव मैरिज की थी. इस बात से उसके पिता काफी नाराज रहते थे. वह कहते थे कि अपनी प्रॉपर्टी दोनों बेटियों में बांट देंगे और लव को कुछ नहीं देगे. इसी बात को दिमाग में बैठाकर लव ने अपने पिता रमेश की हत्या करा दी.
नौकर को दिए थे पैसे
लव ने अपने नौकर को पैसे दिए और पिता को जान से मारने के लिए कहा. 29 जनवरी से रमेश लापता था. लव की बहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिता कई दिन से लापता हैं. एकता अरोड़ा ने पुलिस में अपने पिता के लापता होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने पिता को आखिरी बार नौकर जितेंद्र के साथ देखा था. इसके बाद पुलिस छानबीन करने के लिए जितेंद्र के घर पहुंची, तो घर पर सिर्फ नौकर का बेटा विशाल ही मिला. पुलिस विशाल को अपने साथ ले गई.
पिता की हत्या की साजिश
पुलिस ने विशाल से पूछताछ की तो पता चला कि लव के कहने पर उसके पिता की हत्या की गई है. लव ने रमेश की हत्या की साजिश खुद रची थी. विशाल ने बताया कि उसके पिता ने रमेश की गला घोंटकर हत्या की थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को नाले से बरामद कर लिया. जितेंद्र अभी फरार है, हालांकि पुलिस जल्द ही उसे खोजने का दावा कर रही है . लव ने अपने पिता की हत्या के 35 हजार रुपये एडवांस दिए थे और बाकी हत्या के बाद देने के लिए कहा था.