गुलदस्ता देते सटोरिए और नए एसपी के स्वागत वाली फोटो पर मचा हड़कंप

इंदौर: इंदौर के आजाद नगर थाने में नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का भव्य स्वागत किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। इसी दौरान इलाके के कुख्यात सट्टेबाज इरफान बिहारी ने एसीपी से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इरफान ने कुछ ही देर बाद यह फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कड़ी नाराजगी जताते हुए सट्टेबाजों को फटकार लगाई और फोटो सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि हाल ही में इरफान के खिलाफ आजाद नगर थाने में सट्टे और कैसीनो से जुड़े कई मामले दर्ज हुए थे, जिसके चलते वह पहले से ही पुलिस की निगरानी में था। नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने स्पष्ट किया कि पहले उनका दफ्तर थाने से काफी दूर था, जिसके चलते अपराधी थाने के पास आने से भी डरते थे। लेकिन अब दफ्तर थाने के पास कर दिया गया है, जिससे कोई भी आसानी से उन तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इरफान की इस हरकत की जानकारी उन्हें देरी से मिली, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी अपराधी को दफ्तर में घुसने न दिया जाए।
इससे पहले भी इंदौर पुलिस में कई पुलिसकर्मियों पर अपराधियों के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद कार्रवाई हो चुकी है। कुछ दिन पहले विजयनगर थाने के आरक्षक कुलदीप गडकर और नीलेश मल्होत्रा की एक अपराधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी तरह क्राइम ब्रांच के प्रदीप जाट और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा इंदौर के पूर्व टीआई कन्हैयालाल डांगी और एक अन्य टीआई को भी इसी तरह के मामलों में उच्च अधिकारियों की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।